उत्तरकाशी । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टी0बी0 फोरम बैठक का आयोजन जिला सभागार कक्ष में किया गया ।
बैठक में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी। इस बीमारी का मुकाबला कर पूरा ईलाज कराते हुये अब स्वस्थ्य जीवन जी रहे क्षयरोगियों को जिलाधिकारी श्री दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया। डा0 कुलवीर सिंह राणा जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत मुफ्त जांच, औषधि एवं पोषण भत्ता प्रदान किया जाता है l तथा टी0बी0 फोरम के सभी सदस्यों से अपेक्षा की गयी कि वह क्षयरोग के प्रति कलंक एवं भेदभाव को कम करने हेतु क्षयरोगियों के बीच उपचार साक्षरता के लिए जागरूक करें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर पर टी0बी0 फोरम के सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0एस0 चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुकरेती, , प्लान इंडिया प्रबन्धक गोपाल थपलियाल, अनिल बिष्ट, अजय बिष्ट, रघुवीर कण्डारी, कमल भण्डारी, नवीन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।