रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के पंगुठ किलबरी मार्ग में घने जंगल के बीच भगवान सत्यनारायण मन्दिर में क्षेत्र वासियों ने नवरात्र पर्व पर सुंदर कांड का आयोजन किया । इस मौके पर नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत , महासचिव पूरन पांडे समेत कई क्षेत्र वासी मौजूद रहे। इधर एक भेंट में महासचिव पूरन पांडे ने बताया नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वावधान में आगामी 27 अप्रैल से नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मैदान में श्री मद भगवत गीता का कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भक्तों से अपील की है ।अधिक से अधिक संख्या में आ कर पुण्य का लाभ प्राप्त करें।
इस मौके पर दिनेश जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, भवान सिंह, दीपक जोशी, कैलाश जोशी । प्रकाश ,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।