टिहरी।गृह विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद में टाई एंड डाई, व्यंजन एवं रंगोली प्रतियोगिता संपन्न गृह विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद तत्वाधान में दो दिवसीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ में मुख्य रूप से व्यंजन प्रतियोगिता, टाई एण्ड डाइ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पा कुमारी असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान द्वारा किया गया।
विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग द्वारा सभी प्रतियोगी छात्राओं को प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
व्यंजन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कु पूजा चौहान, एम ए तृतीय सेमेस्टर,
द्वितीय स्थान – कु लाइसा खान, एम ए प्रथम सेमेस्टर,
तृतीय स्थान -कु काजल, बी ए द्वितीय वर्ष,
टाई एण्ड डाइ प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कु सोनक्षिराज, बी ए प्रथम वर्ष
द्वितीय स्थान- कु विनिता, बी ए प्रथम वर्ष
तृतीय स्थान- कु अलीशा, बी ए प्रथम
रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कु काजल
द्वितीय स्थान- कु रूपाली
तृतीय स्थान- कु पूजा एवं कु शीतल रावत आदि रहे।
विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान डॉ प्रीति शर्मा द्वारा निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ कविता काला, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ साक्षी शुक्ला, डॉ माधुरी कोहली, श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती मधुबाला एवं श्रीमती वीना आदि मौजूद रहे।