पौड़ी ।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पौड़ी के तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज उज्याड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई जरूरी है। इस दौरान सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल, सैनेटाइजर, मास्क सहित विभिन्न जरूरी सामाग्री वितरित की गई।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग कई गंभीर समस्याएं जैसे कोरोना वायरस, प्रदूषण, दिल की समस्याएं सहित अन्य समस्याओं का शिकार हो रही है, ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। कहा कि विभिन्न तरह की बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपना शरीर का ध्यान रखना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने गंभीर बीमारियों से बचने के लिए लोगों को विस्तृत जानकारी भी दी। रेड क्रास सोसाइटी के सचिव केशर सिंह असवाल ने कहा कि सोसाइटी द्वारा हर जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर आवश्यक सामाग्री वितरित की जाती है। कहा कि आगे भी सोसाइटी द्वारा निरंतर रूप से इसी तरह का कार्य किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में जन जागरूक हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न स्थानों में कोविड टीकाकरण का विशेष शिविर तथा एनसीडी स्क्रीनिंग भी की गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह सहित चद्रमोहन नैथानी, सुनील, गोदाम्बरी देवी, सरिता, मालती देवी, हेमंती देवी, नीलम देवी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।