रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के अमरालय के पास घनी आबादी में एक विधुत पोल के तारों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी।
लिहाजा किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
यहाँ बता दे सुबह के समय जबकि इस मार्ग में काफी चहल कदमी रहती है । लोग बाग अपने नोनिहलों को स्कूल छोड़ने के लिए आते जाते रहते फिर भी कोई अप्रिय घटना नही घटी। जिस तरह से विधुत पोल में आग लगी और तार टूट कर इधर उधर बिखर गए किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर महतोलिया ने बताया समय रहते ही विधुत विभाग से सम्पर्क कर लिया गया । जिसके चलते विधुत विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।
https://youtube.com/shorts/R6_MBaIX8B