रिपोर्ट । ललित जोशी ।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा होगी उन वाहनों को कतई रोका नहीं जायेगा।
पर्यटक सीजन के दौरान रूसी वह नारायण नगर क्षेत्र में दो अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएंगी ।
इसके अलावा नगर में आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी ,नो पार्किंग जोन में किसी भी प्रकार की वाहन खड़े होने नहीं दी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि माल रोड में किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं होगा जिस होटल में पार्किंग होगी उन्हीं होटलों में पर्यटक वाहन प्रवेश कर सकेंगे। सरोवर नगरी नैनीताल में पार्किंग फूल होने के बाद वाहनों को रूसी बाईपास वह नारायण नगर क्षेत्र में रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन भी किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग आईकार्ड के साथ नगर में रहता है ।तो उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करे ।
एसएससी पंकज भट्ट ने कहा पर्यटक सीजन के दौरान नगर में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी
इस मौके पर सीओ संदीप नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बाईट ।पत्रकारों से रुबरु होते हुए एसएसपी पंकज भट्ट नैनीताल।