देहरादून। अध्यक्ष और डाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट एंड एनवायरमेंटल एवं नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भास्कर चुगने लगातार हो रही रोस्टिंग पर सवाल उठाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने कहा एक ओर लोहारी गाँव बिजली को लेकर जलमग्न हो गया है वंही दूसरी ओर लगातार रॉस्टिंग हो रहीं है।
श्री चुग ने कहा लगातार रॉस्टिंग से काम धंधे समाप्ती की ओर है।उद्योग धंधे भी पलायन करने को तैयार है।लेकिन दूसरी ओर सरकार बेफिक्र है।