देहरादून।दून विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इंडस्ट्री अकैडमी इंटरफेस कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘युवा प्रबंधकों से कारपोरेट की अपेक्षाऐं’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आइ टी सी हरिद्वार के प्रमुख ई0 अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि कारपोरेट जगत में प्रवेश से पहले यह जानना आवश्यक है कि उनकी अपेक्षाएं क्या है यदि उद्योग एवं व्यवसायिक जगत की अपेक्षाएं पहले से पता हो तो युवा प्रबंधक उस क्षेत्र में प्रवेश से पहले अपने आप को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगे जो उन्हें कारपोरेट जगत में एक सफल प्रबंधक के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा।
उद्योग एवं व्यवसाय जगत में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा है और ऐसे वातावरण में कारपोरेट जगत की भविष्य के प्रबंधकों से असीमित अपेक्षाएं हैं इसलिए आवश्यकता है कि विश्वविद्यालयों में अध्ययन एवं अध्यापन कार्य व्यवसायिक एवं कारपोरेट की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कराया जाए यदि पाठ्यक्रम का निर्माण उद्योग एवं व्यवसाय जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप होगा तो इससे शैक्षणिक संस्थानों के आउटकम एवं उद्योग जगत की अपेक्षाओं मैं किसी प्रकार का गैप नहीं रहेगा और युवाओं को उद्योग जगत में प्रवेश करने मे आसानी होगी और उनको कॉरपोरेट जगत में कार्य करते समय किसी प्रकार की कठिनाई महसूस नहीं होगी । उन्होंने युवा प्रबंधकों को संदेश दिया कि वे ईमानदारी, प्रतिबद्धता, समर्पण, एवं उच्च मनोबल के गुणों के साथ अपने आपको तैयार करें । एमबीए पाठ्यक्रम के समय का पूरा उपयोग अपने व्यक्तित्व के विकास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए खर्च करें।
इंजीनियर वर्मा ने युवा प्रबंधकों के कई प्रश्नों का उद्योग जगत के उद्धरण प्रस्तुत कर उत्तर स्पष्ट किए जिससे कार्यशाला की रोचकता बढने के साथ ही विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा । इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने कहा की विश्वविद्यालय की कोशिश है कि विद्यार्थियों को कारपोरेट जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए हर दृष्टि से तैयार किया जाए और आज का कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने प्रबंध शास्त्र विभाग द्वारा भविष्य के प्रबंधकों को तैयार करने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विभाग के प्राध्यापक एवं इंडस्ट्री- एकेडमिया इन्टरफेस के संयोजक डॉ आशीष सिन्हा ने किया । इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ सुधांशु जोशी, डॉ इंदु गौतम, डॉक्टर जयति नैथानी, डॉक्टर यशा तोमर, डॉ प्रभात कुमार, डॉक्टर अंकिता मंडोलिया सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।