रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीतालl सरोवर नगरी नैनीताल में भी नैनीताल सांसद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर नगर की तीन दर्जन से अधिक भोजन माताओं को सम्मानित किया गया l
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या थी l इस दौरान भोजन माता संगठन के अध्यक्ष तुलसी आर्य ने भी विधायक सरिता आर्या का स्वागत किया l विधायक सरिता आर्या ने कहां की जिस तरह से जनता ने उनको विधायक बनाया है ।
अब उनका काम है कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और रुके हुए कामों को पूरा किया जाएगा l इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने सांसद अजय भट्ट की जीवनी पर प्रकाश डालाl
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांति मेहरा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट भूपेंद्र बिष्ट मनोज जोशी सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत अरविंद पडियार सुभाष कैलाश रौतेलापं विमल डॉली वर्मा मीनू बुधलाकोटी राठौर भुवन आर्य केएल आर्य राधा जगमोहन सिंह बिष्ट पंकज विवेक वर्मा विश्व वैद्य शिव शंकर मजूमदार हरीश भट्ट विमला अधिकारी जीवंती भट्ट आदि मौजूद थे इस मौके पर आयोजित बैठक का संचालन मोहन नेगी ने किया l