रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के सौजन्य से देवभूमि नैनीताल भक्ति मय हो गयी है। इस दौरान नमन कृष्ण महाराज के मुखारबिंद से जो श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया जा रहा है ।उसे ऐसा लग रहा है जैसे कि वास्तव में भगवान ने धरती पर जन्म ले लिया हो।
व्यास श्री नमन कृष्ण जी ने धरती को स्वर्ग बनाने और संस्कारों के विकास हेतु राम के गुणों को धारण कर, कृष्ण की पूजा कर भगवत भक्ति का संदेश दिया।
चार घन्टे लगातार नमन महाराज व उनकी टीम द्वारा जो कथा व भजनों को गाया जा रहा है तो अपने आप को कोई रोक नही पा रहा है।
सब भक्ति मय में रमते हुए नजर आ रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के कथा का वर्णन महाराज नमन द्वारा सुनाया गया और उनकी टीम द्वारा भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को दिखाया गया तो। समिति के सदस्यों से लेकर महिलाओं , पुरुषों, युवा वर्ग ऐसे नाच रहा हो वास्तव में कृष्ण भगवान ने धरती पर जन्म ले लिया हो।
सुबह नित्य पूजा का कार्यक्रम आचार्य द्वारा किया जाता है । दिन में भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। देर शाम को सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है ।
महाराज नमन कृष्ण ने कहा भारत के दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्य में श्री मद भागवत कथा करने का अवसर मिला है 308 वी कथा देवभूमि नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के रामलीला मैदान में करने का अवसर मिला।
इस दौरान आरती उतारी जाती है। समिति के अध्यक्ष व महासचिव समेत सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बाईट। नमन कृष्ण महाराज।