नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके नटवरलाल जालसाज को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।नैनीताल थाना मुखानी में निवासी कमलुवागांजा द्वारा शिकायत दर्ज की गयी कि अभियुक्त रितेश पाण्डे निवासी हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा उसके साथी को नौकरी का झांसा देकर 45000/-.रु ऑनलाईन अपने खाते में डलवाकर ठगी की गयी है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर 2 मई को अभियुक्त उपरोक्त को फार्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया।