देहरादून।सोशल मीडिया के माध्यम से कई कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित कर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं।ऐसे ही एक कलाकार प्रीति चमोला अपने गीतों से सोशल मीडिया में लोगों की खासा पसंद बन गई है।
जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनी जगोठ की रहने वाली वर्तमान देहरादून निवासी प्रीति 2018 से उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं।। प्रीति उत्तराखंड की लोकगीतों के अलावा हिन्दी फिल्मी गीतों के माध्यम से सोशल मीडिया में अपनी प्रस्तुति दे रही है।। उनके अनुसार वे उत्तराखंड की लोकगीत व हिन्दी फिल्मी लोकगीतों के साथ साथ संगीत कला का भी कोर्स कर रही है।।
उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए प्रताप सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने करीबी मित्र के माध्यम से बताया कि प्रीति चमोला लोकगायिका के ससुर उत्तराखंड संगीत में 25 सालो से काम करते आ रहे हैं।वो बहुत अच्छे लेखककार है जिन्होंने अपनी लेखनी से गजेन्द्र राणा को,पुष्पा छोरी, हेमा मरच्छयाण, मालू आदि के अपने गीत दिये। प्रीति अपने ससुर जी से प्रेरणा लेकर गढ़वाली लोकगीत व हिन्दी फिल्मी लोकगीतों को गया करती है।
उन्होंने बताया कि प्रीति के गढ़वाली लोकगीत के साथ साथ हिन्दी फिल्मी गीतों को सोशल मीडिया में जनता का अपार प्यार मिल रहा है।