देहरादून।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के समस्त जनपद कार्यकारणी अपने अपने जनपदों में 30 मई को तिलाडी दिवस के अवसर पर तिलाडी के क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देगा और पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों के साथ साथ, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा।
आज प्रांतीय कार्यकारिणी एनएमओपीएस उत्तराखंड ने अपने प्रांतीय कार्यालय में एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली जी की अध्यक्षता में आहूत की । जिसमें निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के समस्त जनपद कार्यकारणी अपने अपने जनपदों में 30 मई 2022 को तिलाडी दिवस के अवसर पर तिलाडी के क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देगा और पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों के साथ साथ, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और एनएमओपीएस के द्वारा बुद्धिजीवियों और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एनएमओपीएस के जनपदों की समस्त कार्यकारिणी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगी। प्रांतीय कार्यकारिणी,एनएमओपीएस उत्तराखंड को समर्थन देने वाले समस्त महासंघों/परिसंघों/घटक संघों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रांतीय संगठन मंत्री नीरज नौटियाल, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, चेयरमैन संघर्ष समिति जगमोहन रावत, जनपद सचिव देहरादून हेमलता कजालिया, मनीषा कंडवाल अनिल कुमार, प्रेमलता गुंसाई आदि उपस्थित थे।