रिपोर्ट । ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां राजकीय बीडी पांडे अस्पताल में महिलाओं ने रक्तदान महा कल्याण के तहत रक्तदान किया।इस मौके पर राजकीय अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेक सिटी वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं ने कहा वह रक्तदान के अलावा कई सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। महिलाओं की समस्याओं के लिए हमेशा लेक सिटी आगे आया हुआ है।
लेक सिटी वेलफेयर की अध्यक्ष रानी साह ने कहा यह रक्त दूसरे की सेवा करने के लिए रक्तकोष में जमा किया जाता है । जिससे जरूरत मन्द को रक्त समय से मिलकर उसको बीमारी से बचाया जा सके।इस दौरान लेक सिटी के सदस्यों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।