रिपोर्ट। ललित जोशी।
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल में ठंडी सड़क में भगवान श्री शनि देव मन्दिर का जन्मों उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ने शनि मन्दिर आकर पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए कुशल मंगल के लिए प्राथना की।
महिलाओं द्वारा मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस मौके पर भक्त लोग मस्ती में नाचते हुए नजर आए।
शनि मंदिर के व्यस्थापक हेम जोशी ने बताया ब्रह्म मुहूर्त में शनि भगवान को स्नान कराया गया।आचार्य भगवत प्रसाद जोशी द्वारा हवन यज्ञ और सुन्दर काण्ड का आयोजन कर भंडारा का आयोजन किया गया।हेमजोशी ने भी बताया आज सोमवती अमावस्या है।शनि जयंती और सोमवती अमावस्या कई वर्षों बाद साथ पड़ी है ।इस लिए यहां पर शनि जन्मों उत्सव मनाया गया। उन्होंने देश प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।
बाइट ।शनि मंदिर व्यवस्थापक हेम जोशी।