देहरादून। डोईवाला में भू परिवर्तन करने के एवज में 10 हजार रिश्वत मांग रहे कानूनगो को विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी के घर और दफ्तर पर मारा छापा मारा।
विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला तहसील में एक व्यक्ति ने अपनी माता के नाम दर्ज कृषि भूमि को अकृषि में परिवर्तन को लेकर आवेदन किया था। इस पर कानूनगो ने 10 हजार रिश्वत लेने की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा जारी उत्तराखंड एंटी करप्शन 1064 नम्बर पर की। इस पर विजिलेंस की टीम ने जांच कर मामले में सत्यता पाई। आज विजिलेंस की टीम ने आरोपी कानूनगो मोती लाल निवासी ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।