अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के ग्राम सभा बबुरिया नायल आज भी सड़क मार्ग से बचित है।।
उत्तराखंड राज्य को बने 22साल होने जा रहे हैं। लेकिन भैसियाछाना बिकास खंड के ग्राम सभा के ग्रामीणों को सड़क मार्ग से बचित रहना पड रहा है।।
बहुरिया नायल ग्राम सभा से धौलछीना निकटतम मार्केट जाने के लिए दस किलोमीटर दूर है।जो जंगल व रास्ते के अभाव के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सरकार आयी और गयी लेकिन किसी भी सरकार ने बबुरिया नायल ग्राम सभा में सड़क तो दूर की बात ठीक ढंग से चलने के लिए रास्ता तक नहीं बनाया।।
बबुरिया नायल ग्राम सभा के कठधरा गांव,व गौनाप गांव के ग्रामीणों ने धीरे धीरे पलायन करना शुरू कर दिया।।
बबुरिया नायल ग्राम सभा से धौलछीना निकटतम मार्केट की दूरी दस किलोमीटर है। छोटे बच्चों को इस रास्ते से धौलछीना स्कूल भेजने में ग्रामीण परिवारों को दिक्कत है। यही दिक्कत के कारण यहां के लोगों ने पलायन कर दिया। जो लोग ये ग्राम सभा रह रहे हैं।उन परिवार के गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गो को धौलछीना अस्पताल डोली व खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है।तब जाके धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवाना पड़ता है।