रुद्रप्रयाग ।स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में ‘‘मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट‘‘ के सदस्यों के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी ली।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि यात्रा मार्ग पर फैल रही गंदगी एवं प्लास्टिक, कचरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चिंता पेश करते हुए यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े दिव्यांग साथियों के साथ गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट, कई वर्षों से दिव्यांग जनों के हितार्थ के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसमें दिव्यांग जनों की सक्रिय भागीदारी से अनेक साहसिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाता रहा है। ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता हेतु जन जागरण अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।