देहरादून। राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने शासन में आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों को पुनः दूसरी बार बैठक रद्द होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी हीला हवाली कर सरकार की किरकिरी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।
आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने आवाहन किया कि आगामी रविवार 03–जुलाई को प्रात 11–00 बजे शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर एक बैठक आहूत की जायेगी। बैठक में 01–सितंबर , खटीमा व 02–सितंबर , मसूरी की शहादत दिवस पर चर्चा होगी इसके साथ ही भविष्य में और केसे राज्य आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों को पूर्ण सफलता मिले इस पर गहन मंथन किया जायेगा। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य आंदोलनकारियों से बैठक में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की है।