रुद्रप्रयाग।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र प्रेषित कर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में स्थापित कार्डियक केयर यूनिट संचालन हेतु मानव संसाधन उपलब्ध कराए जाने की माँग की है।
गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 05 शैय्यायुक्त कार्डियक केयर यूनिट को स्थापित किया गया है।मानव संसाधन के अभाव में उक्त यूनिट शोपीस बनकर रह।गईं है।सीएमएस ने डीजी हेल्थ को मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा।