देहरादून । उत्तराखंड राज्य के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पत्नियों की संस्था ने हरेला पर्व के अवसर पर वन महोत्सव का आयोजन कर थानों वन विश्राम ग्रह के समीप पथ वृक्षारोपण कर मनाया ।
इस अवसर पर कस्तूरी संस्था द्वारा वृक्षारोपण की महत्व पर चर्चा भी की गई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पेड़ धरती की शान है,जीवन की मुस्कान है ,पेड़ पौधों को पानी दे
जीवन की यही निशानी दे आओ पेड़ लगाए हम
पेड़ लगाकर जग महका कर जीवन सुखी बनाए हम आओ पेड़ लगाए हम का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला भरतरी, नीना ग्रेवाल, शिवानी पटनायक, अंजली सिन्हा, अलका गुप्ता, प्रणिती सुबुद्धि, संगीता मिश्रा, सुजान रसेली, रिचा पांडे, स्नेहा सिंह, स्निग्धा पात्रों, तथा शिमला मनोज द्वारा थानो देहरादून एयरपोर्ट संपर्क मार्ग पर फलदार एवं छायादार वृक्षों का पथ वृक्षारोपण किया गया। कस्तूरी संस्था द्वारा प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून प्रभाग एवं समस्त स्टाफ को सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।