देहरादून ।उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने मुजफ्फरनगर निवासी एवम रामपुर तिराहे के लिए जमीन मुहायया कराने वाले महावीर शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने उनके नाती सुभम से बात कर शोक स्वेंदना व्यक्त की और उन्हें अवगत कराया कि राज्य आंदोलनकारी मंच को सूचना अभी देर सांय ही पता चली अन्यथा उनकी अंत्येष्टि में शामिल होते। सुभम के अनुसार उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया था जिससे अन्य परेशानी के चलते वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली एवम दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आपको अवगत कराते चले कि सुभम रामपुर तिराहे शहीद स्मारक की रेखदेख भी करते हैं जो उत्तराखण्ड की ओर से सेवा प्रदान करते हैं।
जगमोहन सिंह नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा कि शर्मा जी का एवम उनके परिजनों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे वह हमेशा 02 अक्तूबर को पूरी व्यवस्था का अवलोकन स्वयं ही करते थे और शहीदों के प्रति और प्रदेश के प्रति संवेदनाएं रखते थे।
रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि 02 अक्तूबर के काला दिन हमेशा इतिहास में याद रखा जाएगा साथ ही मुजफरनगर की मदद को आगे आए जनमानस एवं बार एसोशिएशन के हमेशा आभारी रहेंगे।
आज मुख्य रूप से सुशीला बलूनी , रविंद्र जुगरान, जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , वेदा कोठारी , केशव उनियाल , जयदीप सकलानी , प्रभात डंडरियाल, मोहन रावत , सुरेश नेगी , क्रांति कुकरेती , विनोद असवाल , सतीस धोलाखंडी , सुरेश कुमार , धर्मानन्द भट्ट , सुमित थापा (बंटी) , बीर सिंह रावत , सतेन्द्र नोगाई , जबर सिंह पावेल , सुनील जुयाल , पुष्पलता सिलमाना, राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , द्वारिका बिष्ट , भुवनेश्वरी नेगी , अरुणा थपलियाल , प्रभा नैथानी , राजस्वरी रावत , पार्वती डोभाल , सुलोचना गुसाई , पुस्पा सकलानी मौजूद रहे।