उत्तरकाशी । पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंदरकोट के पास अवरुद्ध हुआ है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बन्दरकोट में अवरुद्ध सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। नेशनल हाइवे के उक्त स्थान पर करीब दो सौ मीटर तक पहाड़ी से रुक- रुक कर पत्थर गिर रहें है। जिस कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया बंद किया गया है।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को देवीदार- संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के निर्देश पुलिस को दिए। साथ ही बीआरओ को निर्देशित किया गया कि अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनों छोर पर सावधानी के साइनेज बोर्ड लगाएं जाय। ताकि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी बरत सकें। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु सड़क के दोनों ओर जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश बीआरओ को दिए।
इस दौरान सीओ अनुज कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।