कोतवाली नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का 48 घंटे के अन्दर किया खुलासा

Spread the love

देहरादून।कोतवाली नेहरू कॉलोनी पुलिस सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का 48 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना में शामिल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टेंपो व चोरी किया गया सेनेटरी का साढे तीन लाख रूपये कीमत का माल बरामद उक्त अभियुक्त पूर्व में थाना बसंत बिहार, थाना पटेल नगर एवं थाना नेहरू कॉलोनी से चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अभियोग में भी जेल जा चुके हैं।

थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायतकर्ता श्री विपिन नेगी पुत्र स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह नेगी निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, गली नंबर 12 रिंग रोड, नत्थनपुर, जोगीवाला जनपद देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपनी सेनेटरी की दुकान में चोरी होने के संबंध में दिया गया जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को मोथरोवाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मोथरोवाला के पास से ही सेनेटरी का सामान बेचते हुए तथा कुछ अभियुक्तों को एक ब्लू कलर के टेंपो संख्या यूके-07-टीए-9754 में सेनेटरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्तगण:-
1- मोहम्मद शाकिर पुत्र सईद अहमद निवासी माजरा निकट पोस्ट ऑफिस थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष।
2- मुकेश उर्फ पप्पू साहनी पुत्र रामप्रीत साहनी निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
3- अभिषेक पुत्र शंभू साहनी निवासी कावली रोड, कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष
4-सोनू पुत्र राम सजीवन निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
5- ममता पत्नी पंकज निवासी कावली रोड, थाना कोतवाली, जनपद देहरादून, स्थाई पता ग्राम मस्तावपुर थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष
6-सुनीला देवी पत्नी सुरदीपचंद निवासी कांवली रोड जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम पुलवरिया, थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 28 वर्ष
7- जानकी देवी पत्नी मोहन साहनी निवासी कावली रोड थाना कोतवाली जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम विसोर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार उम्र 26 वर्ष।



पुलिस टीम में एसआई दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी , एसआई देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी, कॉ075 सोवन सिंह चौकी जोगीवाला, कां01462 आशीष राठी, कॉ0 370 श्रीकांत ध्यानी, कां0 1079 बृजमोहन
,कां0 किरन एसओजी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊर्जा के क्षेत्र में हर घर में विद्युत पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है:भरत सिंह चैधरी

Spread the love रुद्रप्रयाग । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यूपीसीएल/टीएचडीसी के संयुक्त तत्वाधान में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर / 2047 के तहत विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279