रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मल्लीताल चीना बाबा मंदिर के पास से तिरंगा बाइक यात्रा निकाल कर । सभी देशवासियों, जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ।सरोवर नगरी को बन्दे मातरम, भारत माता की जय, के साथ साथशहीदों का ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के नारों से गुंजायमान कर दिया ।
मंडल अध्यक्ष श्री बिष्ट ने कहा भाजपा के हर कार्यकर्ता ने बूथ बूथ पर जाकर हर घर तिरंगा झंडा देकर देशवासियों को सन्देश दिया।बाइक रैली चीना बाबा मंदिर से माल रोड होते हुए तल्लीताल गाँधी मूर्ति तक गयी। इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।