विधायक शैला रानी, अध्यक्ष जिपं सुमंत तिवारी, नपंअध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी ने जनपद के चयनित 300 उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि 4500 के चैक वितरित किए

Spread the love

रुद्रप्रयाग । प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं तराशने के लिए हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। जनपद रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का कार्यक्रम क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुमंत तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल, ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इस अवसर पर जनपद के चयनित 300 उदीयमान खिलाड़ियों बालक/बालिकाओं को तीन माह की प्रोत्साहन राशि 4500 के चैक वितरित किए ।

            इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुमंत तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है जिससे कि खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इस योजना से खिलाड़ियों को अपना भविष्य को निखारने एवं संवारने में यह योजना कारगार साबित होगी। सभी खिलाड़ी कड़ी मेहतन एवं लगन से अपनी खेल का प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपना जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।

           इस अवसर पर विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं एवं युवतियों के बेहतर भविष्य के लिए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिससे कि वह बेहतर ढंग से अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने में उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के बावजूद भी यहां के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है किन्तु धन अभाव के कारण उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं मंच उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इस योजना के शुरू होने से जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा और वह अपनी रूचि के अनुसार खेलोें के क्षेत्र में अपना उचित प्रदर्शन कर सकेंगे जिससे कि जनपद का ही नहीं प्रदेश सहित देश का नाम भी रोशन करेंगे इसके लिए उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा कि जनपद शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर अग्रसर है तथा सभी शिक्षक इस दिशा में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए जनपद के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं।

             इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि . मुख्यमंत्री द्वारा उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है जिससे कि जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित प्लेट फाॅर्म उपलब्ध होगा तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है जिससे कि योजना के तहत जनपद के 8 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का जिसमें 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का चयन किया गया है जिन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक माह 1500 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के अवसर पर आज चयनित बालक-बालिकाओं को तीन माह की प्रोत्साहन राशि 4500 रुपए के चैक उपलब्ध कराए गए जिससे बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन करते हुए इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनपद का ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

       कार्यक्रम में टाॅप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में तनुज भट्ट, सौम्या, अंशुल, आकृति, साहिल, संध्या, अभिषेक रावत, स्नेहा रावत, भानू कुंवर, कामिनी ने टाॅप टेन में स्थान प्राप्त किया जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा चैक वितरित किए गए।

       इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बत्र्वाल, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, कबड्डी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र रौथाण, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट, श्रीनंद जमलोकी, विक्रम नेगी, कोच मनवर, दीपक, आलोक सहित उदीयमान बालक-बालिकाएं, अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।  
          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 64 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1,03,044 स्वस्थ हुए 98,305

Spread the love देहरादून । राज्य में 01 जनवरी 22 से कोरोना संक्रमितों केआंकड़ों की स्थिति में लगातार घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 64 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,03,044 हो गयी है । देहरादून-26,हरिद्वार-04,नैनीताल-22,पौड़ी -02,उतरकाशी-04, टिहरी-02, बागेश्वर-00, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279