रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 45 किलोमीटर दूर चित्रशाला घाट रानीबाग में पानी का बहाव इस कदर अचानक बड़ गया कि एक साथ तीन चिताओ को पानी मे बहाकर ले गया। जहां अफरा तफरी मच गई जहां एक ओर रानीबाग में मृत शरीर को अग्नि मुक्ति देती है और अंतिम मुक्ति अस्थियों के विसर्जन से मिलती है लेकिन चित्रशिला घाट पर न अग्नि से मुक्ति मिली और न ही पूर्ण मुक्ति के लिए अस्थियां बचीं।अचानक आए प्रवाह से नदी ने रौद्र रूप ले लिया, पानी घाट को स्पर्श करने लगा और नदी किनारे जल रहीं तीन चिताएं नदी के प्रवाह में विलीन हो गईं ।
जानकारी के मुताबिक चित्रशिला घाट में रोजाना की तरह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए चिताएं जल रही थीं ।अचानक नदी में पानी का बहाव बढ़ गया इस दौरान तीन जलती चिताएं देखते देखते पानी में बह गईं । जैसे तैसे चिताओं में शामिल हुए लोग अपने मन को समझाकर घर को लौट आये जो परमात्मा की मर्जी होगी उसी को स्वीकार करना होगा।
नैनीताल से विशेष रिपोर्ट ललित जोशी की।