ऋषिकेश।श्यामपुर स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में छात्र परिषद के सभी सदनों के छात्र-छात्रा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोेह सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज एवं उप-प्रधानाचार्य अक्षत चाऊ चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। देवेन्द्र रावत को हेडबाॅय एवं स्नेहा राणा को हेडगर्ल के रूप में बैज एवं शैसिज पहनाकर विद्यालय के सत्र-2022-23 के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्रायें सत्र के कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लें। कार्यक्रम का संचालन शैलेश नेगी (अध्यापक) के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।