रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से अचानक मूसलाधार बारिश शुरू होने लग गई तेज हवाओं के साथ जिसके चलते छाताये भी काम नही कर रही है। चारों ओर कोहरे की चादर ओढ़े हुए हैं सरोवर नगरी।
यहाँ मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित होती जा रही है। इधर नैनीताल जनपद में सबसे अधिक बारिश स्नोव्यू क्षेत्र में 51 .00 एम एम व कालाढूंगी में 6.00 बारिश रिकार्ड की गई। देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है । बारिश के चलते आज कई स्कूलों के बच्चों ने भी स्कूल जाना उचित नहीं समझा। बारिश के चलते 3 राज्य मार्ग गर्जिया बेतालघाट, रामनगर तल्लीसेठी, सरदार नगर कोटाबाग कालाढूंगी मार्ग इसके अलावा 5 ग्रामीण मार्ग अमृतसर जमरानी, कोनता हरिश्ताल, बजून अधोड़ा मार्ग, खैरना बेतालघाट, एच् एम टी बेवरी मार्ग आदि बन्द हो गये। जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते कई घरों में मलुवा आदि घुस गया। जनपद नैनीताल में कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने लोगों से अपील की है जब काम हो तभी निकले ।