
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित “राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका” के 132 एकड़ क्षेत्र को आम जनता के भ्रमण और मनोरंजन के लिए विकसित करने का प्रस्ताव आखिरकार राष्ट्रपति सचिवालय ने मंजूर कर लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा इस परियोजना के लिए जनवरी माह में राष्ट्रपति सचिव से आग्रह किया गया था, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है।
जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित इस पार्क को लंदन के हाईड पार्क की तर्ज पर डिज़ाइन किया जाएगा, जिससे यह देहरादून का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क बनेगा। इस परियोजना की योजना को लेकर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय हितधारकों—होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर, एनजीओ और सामुदायिक संगठनों के साथ गहन विचार-विमर्श किया है।
इस पार्क का निर्माण देहरादून की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है, जहां आम नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं।
परियोजना के तहत 21 एकड़ में फैले “राष्ट्रपति आशियाना” को जनता के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को इस पार्क का शिलान्यास करेंगी और 2026 में इसके पूरा होने पर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा। इस परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
यह पार्क न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तराखंड में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र भी बनेगा।