मंगलवार शुबे सात बजे कलश यात्रा थिकालना गांव से मां भगवती मंदिर को प्रस्थान करते हुए सिर पर ताबे का गागर व पिछौड पहनकर व ढोल नगाड़े के साथ विधिवत कलश यात्रा निकाली नौ बजे गणेश पूजा ग्यारह बजे मां भगवती मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ। स्वगीर्य श्री गुलाब सिंह स्मृति ग्रामीण विकास समिति के द्बारा ये अखंड रामचरितमानस पाठ का कार्यक्रम चला कल 1जून 11 बजे बिधिवत तौर ये अखंड रामचरितमानस पाठ का संपान होगा उसके बाद 1बजे भंडारा किया जायेगा।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया थिकालना ग्राम सभा के ग्रामीणों के द्धारा रामचरितमानस पाठ के साथ साथ भैसियाछाना बिकास खंड से स्वास्थ्य बिभाग की टीम के द्धारा इस रामचरितमानस पाठ में ग्रामीणों व दूरदराज से आयी हुईं मातृभूमि की मात्र शक्ति को निशुल्क दवा वितरण व अन्य बिमारियों की जांच पड़ताल भी की गयी।