
देहरादून – आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश एवं जिला कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में निदेशालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी इंदरजीत कढ़ाकोटी, निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, डीपीओ मोहित चौधरी, डीपीओ उदय प्रताप सिंह और सीडीपीओ नीतू फ्लोरिया समेत संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन ने अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा, जिसमें प्रमुख रूप से मानदेय बढ़ोतरी का मुद्दा शामिल था। इस पर निदेशक महोदय ने राज्य सरकार से 140 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी को लेकर विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। यह प्रस्ताव जल्द ही मंत्री स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में बैठक आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा, केंद्र सरकार को भी जे&के के तहत मानदेय बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सुपरवाइजर पद की वैकेंसी अप्रैल में निकाली जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों पर सहायकाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। वहीं, पोषण ट्रैकर के लिए सैमसंग के फोन और एक साल के रिचार्ज की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। फोन में मामूली खराबी आने पर मानदेय कटौती नहीं होगी।
संगठन ने यह भी मांग उठाई कि अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का उचित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस पर सहमति बनी कि कोई भी अतिरिक्त कार्य करने से पहले सचिवालय से लिखित आदेश जारी किया जाएगा।
बैठक के अंत में संगठन ने अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दोहराया। प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि जिस तरह सभी बहनों ने एकजुटता दिखाई, उसी का परिणाम है कि विभाग ने हमारी बातों को गंभीरता से लिया। संगठन अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आगे भी संघर्षरत रहेगा।