
देहरादून।गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने वार्षिक स्थानांतरण नीति-2020 के तहत पुलिस निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह स्थानांतरण आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर किए गए हैं, जिससे यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
स्थानांतरित निरीक्षक:
- श्री कैलाश चंद्र भट्ट – देहरादून से पौड़ी गढ़वाल
- श्री प्रदीप राणा – देहरादून से टिहरी गढ़वाल
- श्री ऐश्वर्य पाल – हरिद्वार से चमोली
- श्री कुंदन सिंह राणा – हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल
स्थानांतरित दूसरी सूची :
- निरीक्षक राकेंद्र कठेत – रुद्रप्रयाग से देहरादून
- निरीक्षक आशुतोष सिंह – उत्तरकाशी से चमोली
- निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव – पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार
- उपनिरीक्षक कुलेंद्र रावत – रुद्रप्रयाग से देहरादून
- उपनिरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी – टिहरी गढ़वाल से हरिद्वार
- उपनिरीक्षक अर्चनी बुलानी – चमोली से देहरादून
- महिला उपनिरीक्षक सोनल – देहरादून से टिहरी गढ़वाल

निर्देश:
- 21 मार्च 2025 को सभी अधिकारी अपने वर्तमान पद से कार्यमुक्त होंगे।
- 22 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे तक सभी को अपनी नई तैनाती पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।