
चमोली ।जनपद को 28 नई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्राप्त हुई हैं, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने सभी चयनित एएनएम को बधाई दी और उनसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि मोहन सिंह नेगी ने कहा कि सभी चयनित एएनएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में मदद करेंगी। इसके अलावा, वे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण में अहम भूमिका निभाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मातृ एवं शिशु कल्याण सेवाओं के तहत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बचाव संभव है, इसलिए सभी एएनएम को इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।
चयनित एएनएम की नियुक्ति से जनपद चमोली की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपरवान, जिला हेल्थ विजिटर गंगोत्री रढ़वाल, अपर प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जिला IEC कोऑर्डिनेटर उदय सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।