देहरादून।बस हादसे के बाद पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है और अस्पताल में तत्काल सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए दवाइयों, मेडिकल स्टाफ और अन्य आवश्यक संसाधनों की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने बस हादसे के मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹1-1 लाख की आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बस हादसे के कारणों की जांच करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क मजबूत किया गया है और ऐसे में मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी स्वीकार्य नहीं है।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…