देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि 14 जुलाई 2024 को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के सफल आयोजन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा के दो दिन पूर्व सभी अधिकारियों और केंद्र पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा की प्रक्रिया का पूर्ण निष्ठा से पालन करें और किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरतें।
इसके अलावा, परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकरण किया जाएगा और अतिरिक्त पुलिस बल तथा फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती की जाएगी। दूरस्थ और संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए डेडिकेटेड सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि वर्षाकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए अवरूद्ध मार्गों को तत्परता से खोलने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।