रुद्रप्रयाग केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं तीथ यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी कार्यक्षेत्र की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं, जिलाधिकारी द्वारा नियमित तौर पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिला पंचायत, नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत बेहतर साफ-सफाई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यात्रा मार्ग में संचालित हो रही दुकानों एवं घोड़े-खच्चरों द्वारा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सेक्टर अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा मार्ग में दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट नहीं लगाए जाने एवं कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर उनका चालान किया जा रहा है। रेट लिस्ट चस्पा न करने के साथ ही कूड़े का निस्तारण न करने वाले 56 दुकानदारों का चालान किया गया, जिनसे 38 हजार का अर्थदंड वसूला गया।
यात्रा मार्ग में बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, हाॅकरों एवं ओवर रेटिंग के विरुद्ध निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान बिना लाईसेंस घोड़ा-खच्चर, हाॅकर व ओवर रेटिंग पर 405 लोगों का चालान किया जा चुका है, जिससे 2 लाख 2 हजार पांच सौ की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…