
देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का शुभारंभ महानिदेशक अभियोजन पी.वी.के. प्रसाद और संयुक्त निदेशक विधि जी.सी. पंचोली ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में महानिदेशक अभियोजन ने जानकारी दी कि उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है जिसने UCC लागू किया है। उन्होंने बताया कि समाज में हो रहे बदलावों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के समान कानूनी और व्यक्तिगत अधिकारों के संरक्षण के लिए यह कानून आवश्यक है।
इस दौरान विधि विशेषज्ञों ने उपस्थित अधिकारियों को शादी, तलाक, उत्तराधिकार और अन्य कानूनी मामलों में UCC के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि UCC सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है और किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करता।
कार्यशाला में एसएसपी देहरादून ने कहा कि UCC समाज में जरूरी बदलाव लाने वाला कानून है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी व्यक्तियों को समान कानूनी अधिकार मिले और इससे किसी की निजता प्रभावित न हो।
इसके अलावा, विधि विशेषज्ञों ने अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया और उन्हें आम जनता को UCC के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महानिदेशक अभियोजन पी.वी.के. प्रसाद, संयुक्त निदेशक विधि जी.सी. पंचोली, पुलिस अधीक्षक विकासनगर श्रीमती रेनू लोहानी, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश श्रीमती जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी लाइन विवेक सिंह कुटियाल, विशेष लोक अभियोजक पंकज राय, सहायक अभियोजन अधिकारी भानु प्रताप बिष्ट सहित जिले के प्रशासनिक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।