प्रेस नोट :- निरीक्षण
श्रीमान जिलाधिकारी देहरादून, डॉ0 आर0 राजेश कुमार एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री जन्मेजय खंडूरी महोदय ने आज दिनांक 2 जून 2022 को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम बस स्टैंड पर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था तथा पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु बस स्टैंड पर वाटर कूलर बढ़ाये जाने के साथ ही मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश देते हुए नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था हेतु और कार्मिक बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नटराज चौक पर यात्रियों के ठहरने हेतु बनाए गए यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया, इस दौरान यात्रियों को पेयजल भी वितरित किया गया।
चार धाम यात्रा के यात्रियों को टोकन वितरित करने हेतु बनाए गए स्थल भरत मंदिर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके पश्चात चार धाम यात्रा के यात्रियों के रुकने विश्राम करने हेतु चिन्हित किए गए श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा एवं पंजाब एंड सिंध धर्मशाला सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया।
दौराने निरीक्षण श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यात्रियों की समस्याओं को सुना गया तथा यात्रियों को जल्द रजिस्ट्रेशन कर यात्रा हेतु रवाना करने का भरोसा दिलाया गया तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेष तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…