कार्तिक पूर्णिंमा स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर ली बैठक

Spread the love
हरिद्वार ।देवभूमि खबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने शनिवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिंमा स्नान पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में ट्रेफिक पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित कमलदास कुटिया में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ शालीनता का व्यवहार रखे, लेकिन ड्यूटी पूरी तरह मुस्तैद रहकर करें। मेले को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने में ट्रेफिक पुलिस की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खडा करने के निर्देश दिये तथा संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति का गहनता से परीक्षण करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला क्षेत्र को 08 जोन तथा 32 सेक्टर में बांटा गया है। जिसके लिए 8 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 32 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है तथा उनकी सहायता के लिए सहायक जोनल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है। लगभग 2000 हजार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति विभिन्न शाखाओं से मेले को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की गयी है। स्नान के दृष्टिगत शहर में भीड़ को देखते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों से संयम, आपसी समन्वय एवं सतर्कता से ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार बनाये रखने को कहा। एसएसपी ने कहा कि स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले विशाल जन समूह को देखते हुए यातायात के आवागमन को निर्बाध और सुचारू रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप सभी योग्य कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। सभी पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने कार्यो को कुशलतापूर्वक अंजाम देकर पूर्व की भांति इस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंत ने किया आंवलाघाट पेयजल पंपिंग योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the loveपिथौरागढ ।देवभूमि खबर। शुक्रवार को प्रदेश के मंत्री, वित्त, पेयजल, आबकारी, संसदीय कार्य,विधायक पिथौरागढ़ प्रकाश पन्त द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पिथौरागढ़ नगर हेतु निर्माणाधीन आंवलाघाट पेयजल पंपिंग योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा आवंलाघाट […]