
देहरादून।थाना रायवाला क्षेत्र में एक मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला की मौत के मामले में देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों द्वारा वादी और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था, जिसमें घायल वादी की माता मीरा देवी की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।
वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां, थाना रायवाला ने दिनांक 08 फरवरी 2025 को थाना रायवाला में तहरीर दी कि दिनांक 07 फरवरी 2025 की रात हरिपुरकलां क्षेत्र में एक छोटी सी बात पर हुए विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया। इस हमले में उनके परिजनों को गंभीर चोटें आईं और उनकी माता मीरा देवी को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। थाना रायवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच, आवश्यक साक्ष्यों का संकलन और मुखबिरों के माध्यम से अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त की गई। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, लाठी और डंडे बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण:
- ऋषभ धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान, निवासी कांटे वाली गली, भगवानपुर, जिला हरिद्वार, हाल पता शांतिमार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, देहरादून।
- राहुल धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान, निवासी कांटे वाली गली, भगवानपुर, जिला हरिद्वार, हाल पता शांतिमार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, देहरादून।
- सचिन धीमान पुत्र मेघपाल, निवासी ग्राम घटायन, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल पता शांतिमार्ग, हरिपुरकलां, रायवाला, देहरादून।
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।