देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर से चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उस्मान पुत्र नसीर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2,970 रुपये बरामद किए। आरोपी नशे का आदी है और इससे पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
घटना के अनुसार दिनांक 12/01/2025 को डाकपत्थर निवासी श्री सुशील कुमार ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मेडिकल स्टोर के गल्ले से 13,000 रुपये चोरी हो गए। घटना के समय वह स्टोर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपी उस्मान गल्ले से नकदी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने दिनांक 13/01/2025 को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उस्मान पुत्र नसीर को उसके घर, जीवनगढ़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी किए गए 2,970 रुपये और एक आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शेष राशि उसने नशे की पूर्ति के लिए खर्च कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम उस्मान पुत्र नसीर है, जो जीवनगढ़, कोतवाली विकासनगर का निवासी है। आरोपी की उम्र 28 वर्ष है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 2,970 रुपये नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया।
आरोपी उस्मान का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0 107/2023 (धारा 380/411 भादवि), मु0अ0सं0 424/2023 (धारा 380/457/411 भादवि), मु0अ0सं0 290/2023 (धारा 25/4 आर्म्स एक्ट) और मु0अ0सं0 04/2024 (धारा 25/4 आर्म्स एक्ट) शामिल हैं।
इस पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक भंडारी (चौकी प्रभारी, डाकपत्थर), कानि. पदम सिंह, और कानि. रविंद्र चौहान शामिल थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…