देहरादून । पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्रों में गौकशी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सहारनपुर के गैंगस्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। पहली घटना 17 जनवरी 2025 को बसंत विहार निवासी उषा देवी की गाय चोरी से जुड़ी है। जांच में टी स्टेट क्षेत्र में गाय का अवैध कटान होने की पुष्टि हुई। दूसरी घटना 19 जनवरी 2025 को पटेलनगर क्षेत्र में हुई, जहां अल्का डेयरी के पास दो गौवंश कटे हुए पाए गए। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने विशेष पुलिस टीमों का गठन किया।
20 जनवरी 2025 की सुबह प्रेमनगर पुलिस ने दरू चौक पर एक इलेक्ट्रिक टेम्पो को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसमें सवार तीन लोग फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर टेम्पो को हरबजवाला के पास घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने जंगल की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी आरिश और वकील उर्फ छोटा घायल हो गए। तीसरे आरोपी नदीम को टी स्टेट के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो 315 बोर के तमंचे, चार खोखा कारतूस, एक चापड़, कुल्हाड़ी, छुरी और घटना में इस्तेमाल इलेक्ट्रिक टेम्पो बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने गौकशी में लंबे समय से संलिप्त होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को टी स्टेट और 19 जनवरी को पटेलनगर में गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया और मांस को तस्करी कर बेचा। गिरफ्तार आरोपियों में सहारनपुर निवासी आरिश, वकील उर्फ छोटा और नदीम शामिल हैं, जिन पर पहले से भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल और अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में गौकशी और पशु तस्करी से जुड़े 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि गौकशी जैसी घटनाओं की जानकारी तुरंत दें ताकि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…