![](http://devbhoomikhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/GridArt_20240801_174906599_174933.jpg)
देहरादून। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द, देहरादून के ब्लॉक ई में कल रात भारी बारिश के कारण नाले के किनारे स्थित घरों में पुस्ता टूटकर पानी घुस गया, जिससे घरों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, नल की ऊपर बनी पुलिया, जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी, पूरी तरह टूट चुकी है। इससे 10 से 12 घरों का मुख्य मार्ग से संपर्क बिल्कुल टूट गया है, जिससे निवासियों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग पिछले 7 वर्षों से इस पुलिया को बनाने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन कल रात की भारी बारिश ने पुलिया को पूरी तरह नष्ट कर दिया।