चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल 14 दिसंबर की शाम तक सार्वजनिक नहीं किए जा सकते.
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में नौ नवंबर को मतदान होगा. गुजरात में नौ दिसंबर को पहले और 14 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश चुनाव के एक्जिट पोल गुजरात चुनाव के दोनों चरणों का मतदान ख़त्म होने तक नहीं दिखाए जा सकते हैं.
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी कानूनों का हवाला देते हुए कहा, ‘नौ नवंबर की सुबह आठ बजे से 14 दिसंबर की शाम छह बजे तक हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर एक्जिट पोल करने और उनके परिणाम को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये प्रकाशित या सार्वजनिक किये जाने पर रोक लगायी जाती है.’
आयोग ने कहा कि चुनाव के दिन से 48 घंटे पहले किसी भी तरह के ओपिनियन पोल या चुनावी सर्वेक्षण सहित किसी भी तरह के चुनावी मुद्दों को दिखाया जाना प्रतिबंधित होगा.