पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना एनपीएस से आच्छादित कार्मिकों को पूर्व की राजकीय सेवा को वर्तमान राजकीय सेवा में सेवानिवृत्त लाभ, पूर्व सेवा के उपार्जित अवकाश, सेवानिवृत्त उपदान एवं मृत उपदान हेतु जोड़े जाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने वित्त सचिव को शीघ्र इस काम पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एनएमओपीएस उत्तराखंड द्वारा मंत्रिमंडल के 7 जनवरी 2022 को लिए गए निर्णय जिसमें 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति से विभिन्न विभागों में चयनित कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया था किंतु अभी तक उक्त निर्णय का अधिकारियों द्वारा अनुपालन नहीं किया गया है जिससे समस्त कार्मिकों में भारी आक्रोश है ।एनएमओपीएस उत्तराखंड में माननीय मुख्यमंत्री जी से उक्त आदेश को तत्काल लागू कराने का अनुरोध किया है, राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी सतत प्रयासरत हैं।
नई पेंशन योजना के अंतर्गत पारिवारिक पेंशन में दिवंगत कार्मिक के परिवार को अभिदाता अंशदान की वापसी दिए जाने का अनुरोध किया है ,उत्तर प्रदेश में यह आदेश पहले ही कर्मचारियों को दृष्टिगत लिया जा चुका है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली प्रदेश महामंत्री श्री मुकेश रतूड़ी प्रदेश कोषाध्यक्ष इंजीनियर शांतनु शर्मा चेयरमैन संघर्ष समिति इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ,मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी प्रचार प्रसार सचिव हर्षबर्धन जमलोकी ने संयुक्त बयान में कहा कि जहां भारतवर्ष के कई राज्य समस्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का आदेश जारी कर चुके हैं, वही 7 जनवरी 2022 को माननीय मंत्री मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के बाद भी अभी तक 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति से चयनित कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का आदेश जारी नहीं हुआ है ,जबकि माननीय न्यायालय द्वारा भी कार्मिक के पक्ष में अपना निर्णय दिया जा चुका है एनएमओपीएस उत्तराखंड ने कहा है कि कतिपय अधिकारी माननीय मंत्री मंडल के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है उन्होंने इस प्रकरण पर सरकार से शीघ्र निर्णय ले जाने का अनुरोध किया है,
अगर अधिकारीगण यदि शीघ्र उक्त विषय पर कार्रवाई कर लागू नहीं करते हैं तो NMOPS के बैनर तले शीध्र आंन्दोलन शुरू किया जायेगा,जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारियों की होगी।
इस अवसर पर श्रीमती हेमलता कजालिया, मनीषा कंडवाल अनिल कुमार, चंद्रमोहन डोभाल मयंक बिष्ट प्रमोद कुमार निशांत सिंह संजय शर्मा राजीव नयन पांडे बृजेश सिंह राज कुमार पाठक प्रेमलता गुंसाई, हर्षवर्धन जमलोकी,
उ रा प्रा शि संघ के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत , रूपक पुरी आदि उपस्थित रहे।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…