रुद्रप्रयाग।जखोली बीडीसी की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की 30 विभिन्न समस्याएं रखी गई जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार जखोली में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न 30 समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान लडियासू लखपत लाल ने लडियासू बिराणगांव मोटर से क्षतिग्रस्त हुए पेयजल लाइन, रास्ते तथा जल स्रोतों के नुकसान की शिकायत दर्ज की। ग्राम प्रधान ललूड़ी श्रीमती शीला भंडारी ने महाविद्यालय जखोली से ललूड़ी में सड़क डामरीकरण नहीं होने, प्रधान जैली श्रीमती राधा देवी ने सूर्यप्रयाग-मुसाढूंग में क्षतिग्रस्त दीवार व पक्की नाली निर्माण करवाने तथा मुसाढूंग-पाली मोटर मार्ग निर्माण से भूमि मुआवजा व परिसंपत्ति का मुआवजा न मिलने, सदस्य क्षेत्र पंचायत जखवाड़ी बांगर श्रीमती सुनीता देवी ने कोट से जखवाड़ी मल्ली सड़क डामरीकरण न किए जाने की शिकायत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। सदस्य क्षेत्र पंचायत खलियाण बांगर श्रीमती सावित्री देवी ने गांव के अंतर्गत नंदा गेहरा व बडबेरू तोक में घेरबाड़ करने की तथा प्रधान ग्राम पंचायत देवल शंभू प्रसाद उनियाल ने ग्राम देवल में सार्वजनिक प्रतीक्षालय निर्माण सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जखोली लस्या प्रधान श्रीमती लखपति देवी ने ग्राम पंचायत जखोली के अंतर्गत बंच केबिल लगाने, मखेत की प्रधान श्रीमती शशी देवी रावत ने जूनियर हाई स्कूल में पुस्ता निर्माण के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने विकास खंड परिसर के प्रांगण में टाइल्स लगाए जाने पर आपसी सहमति व्यक्त की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल ने कहा कि विकास हेतु जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के नहीं पहुंचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विमल कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं सदन में रखी गई हैं उनका संबंधित विभाग तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार का कोई विलंब एवं ढिलाई न बरती जाए। संबंधित विभाग द्वारा जो भी कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में संबंधित जन प्रनिधियों एवं सदन को इसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य पशु अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, पेयजल निगम नवल कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला, सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।