नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार के पक्ष में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने एक सभा को संबोधित करते हुए जनता से 23 जनवरी को मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल वादे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला। महंगाई चरम पर है और आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस निरंकुश सरकार को सबक सिखाया जाए और निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाया जाए। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर कहा कि निकाय हमेशा निर्दलीयों के कारण खराब हुआ है, इसलिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप पंवार को विजय बनाएं।
20 जनवरी 2025 को कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने नगर पालिका परिषद टिहरी के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने बौराड़ी के सेक्टर 5A और सेक्टर 8D सहित कई इलाकों में प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान, और अन्य नेता मौजूद रहे। कुलदीप पंवार ने जनता से “हाथ” के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
महिला कांग्रेस ने भी संभाला मोर्चा
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बौराड़ी में महिलाओं के साथ मार्च निकालते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार महिला विरोधी है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्या कांड और जर्जर स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि कौन सी महिलाओं को सरकार ने लखपति बनाया और कितनों के परिवारों को रोजगार मिला।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान, महामंत्री सुमेरी बिष्ट और मुन्नी बिष्ट के नेतृत्व में चार टीमें खांडखाला, भागीरथी पुरम और टीएचडीसी परिसर में जनसंपर्क कर रही हैं। सभी ने कुलदीप पंवार के पक्ष में मतदान की अपील की।
प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि यदि वे अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो उनका मुख्य फोकस जनहित के मुद्दों पर रहेगा। उन्होंने कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता, पेयजल, सीवर, बिजली के बढ़ते बिल, आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर विशेष ध्यान देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी वे गंभीरता से काम करेंगे। पंवार ने जनता से “हाथ” के निशान पर मोहर लगाकर 23 जनवरी को उन्हें विजयी बनाने की अपील की।