लॉक डाउन को लेकर प्रशासन सख्त ,जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर सुरक्षा के कडे इंतजाम

Spread the love

चमोली।कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है। जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर सुरक्षा के कडे इतंजाम किए गए है। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा जा रहा है। जिला कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 07 अप्रैल तक  3595 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया था, जिसमें से 1994 लोग 14 दिनों का क्वारेन्टाइन पीरियड पूरा कर चुके है, जबकि 1601 लोग अभी भी होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। इन लोगों पर आशा वर्कर, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम प्रधान के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और मेडिकल टीमें घर-घर जाकर इनका स्वास्थ्य जाॅच कर रही है। होम क्वारन्टाइन लोगों के स्वास्थ्य जाॅच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें बनाई गई है। चिकित्सा टीमों ने 34 गांवों में जाकर होम क्वारेन्टीन में रह रहे 474 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
फेसलिटी क्वारेन्टाइन में अभी तक 92 लोगों को रखा गया था जिसमें से 4 लोग क्वारेन्टाइन अवधि पूरा कर चुके है, जबकि 88 लोग अभी भी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रह रहे है। फेसलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर पाॅलीटेक्निक गौचर में 30, ग्वादम में 02, देवाल में 07, कर्णप्रयाग में 04, मंडल में 03, जोशीमठ में 03, जीएमवीएन कालेश्वर में 12, पीएचसी गौचर में 12 तथा जीएमवीएन गौचर में 15 लोगों को रखा गया है। 
कोरोना संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में 85 आइसोलेशन बैड है। आइसोलेशन में अभी तीन मरीज भर्ती है। कोरोना की जाॅच के लिए आतिथि तक 07 लोगों के ब्लड सैंपल हल्द्वानी भेजे गए है। जिसमें से 04 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा तीन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कोरोना का अभी तक कोई भी पाॅजेटिव केस सामने नही आया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 23 बीआरटी (ब्लाक रिसपोंस टीम) एवं सीआरटी (सिटी रिसपोंस टीम) गठित की है। इन टीमों ने अभी तक जिले में कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए 2224 लोगों से संपर्क किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा 07 अप्रैल तक 2173 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में ड्राई राशन किट का वितरत किए गए। इसके आलवा मोबाइल फिश आउटलेट वैन के जरिए 1316 लोगों को पका हुआ भोजन बांटा गया है। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 28 मजदूरों को रखा गया है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने पीने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 13 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 36, डीएम एक्ट के तहत 15, पुलिस एक्ट के तहत 39 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 134 चालान और 35 वाहनों को सीज किया गया है। 

देवभूमि खबर

Recent Posts

दीवाली से पहले देहरादून में स्ट्रीट लाइटों का व्यापक सुधार अभियान

देहरादून। नगर निगम ने दीवाली के अवसर पर शहर को स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने…

6 hours ago

दीवाली से पहले देहरादून नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटों की स्थापना को तेज़ किया – नगर आयुक्त

देहरादून नगर निगम दीवाली के अवसर पर शहर को स्ट्रीट लाइटों से जगमग करने के…

6 hours ago

राज्य कैबिनेट का पशुपालकों के लिए ऐतिहासिक निर्णय: आईटीबीपी को भेड़, बकरी, कुक्कुट और मछली की आपूर्ति करेंगे पशुपालक

देहरादुनी।उत्तराखंड की राज्य कैबिनेट ने पहाड़ी क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए एक ऐतिहासिक और आर्थिक…

8 hours ago

धामी कैबिनेट द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित  बैठक में कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर…

8 hours ago

राज्य कर्मियों, पेंशन एवं पारिवारिक पेंशनरों को दीपावली से पूर्व वेतन एवं पेंशन भुगतान की स्वीकृति

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत राज्य कर्मियों, पेंशन…

8 hours ago

उत्तराखंड परिवहन निगम की हड़ताल समाप्त, सेवाएं सामान्य

देहरादून।उत्तराखण्ड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दिनांक 22-10-2024 से प्रारम्भ हुई 48…

8 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279