
हरिद्वार । पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव में हुए हत्याकांड में हरिद्वार पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए मुख्य आरोपी सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस हत्याकांड की जड़ मामूली रंजिश थी, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई। घटना के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा किया था, जिसे 36 घंटे के भीतर पूरा किया गया।
17 मार्च 2025 को बहादरपुर जट निवासी बाबूराम उर्फ अरुण ने थाना पथरी में शिकायत दर्ज कराई कि हर्ष चौधरी व अन्य ने उसके भाई राजन को जातिसूचक शब्द कहकर गाली-गलौच की और उसकी जांघ में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया और गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी और दिन-रात की मेहनत के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी जतिन चौधरी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने एक साल पहले उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला वीडियो वायरल किया था, जिससे उसकी विधायक उमेश कुमार से रंजिश हो गई थी। इसी रंजिश के चलते उसने 26 फरवरी 2025 को अपने साथियों के साथ विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी, बहादरपुर जट, हरिद्वार
- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पटना, बिहार
- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल, कंकरखेड़ा, मेरठ, उत्तर प्रदेश
- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी, बहादरपुर जट, हरिद्वार
- हर्षित राठी पुत्र मोनू, करहेड़ा, भोपा, मुजफ्फरनगर
- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह, बहादरपुर जट, हरिद्वार
जतिन चौधरी पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, फायरिंग, धमकी और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले महीने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग में भी शामिल था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि “जो भी अपराध करेगा या अपराधियों का साथ देगा, वह जेल जाएगा।”